NEET 2024 की Answer Key जारी
NEET 2024 की Answer Key जारी

तो जिस घड़ी का इंतजार था वह अब आ चुकी है NEET की तरफ से आंसर की जारी कर दी गई है अब स्टूडेंट्स अपने सभी आंसर को अच्छे से मिलकर चेक कर पाएंगेऔर यह नीट के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है इस आंसर की में सभी के सभी प्रश्नों का उत्तर विस्तार रूप से दिया हुआ है तो विद्यार्थियों को कोई भी समस्या नहीं होगी तो इस प्रकार विद्यार्थी अच्छे से अब सारे आंसर को चेक कर पाएंगे

24 लाख उम्मीदवार जो मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दे रहे थे उनके आंसर की का इंतजार अब खत्म हो चुका है अब NTA के द्वारा नेट यूजी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है

NEET UG आंसर की 2024 को कैसे डाउनलोड किया जाए | How to Download NEET UG Answer Key 2024

  1. उम्मीदवार को सबसे पहले एनडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET जाना होगा
  2. इसके बाद NEET यूजी एक्जाम पेज पर क्लिक करें
  3. इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की चलेंगे विंडो खोलें
  4. अब यहां पर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें
  5. ऐसा करते ही NEET यूजी आंसर की स्क्रीन पर दिखने लगेगी

जानिए NEET मार्किंग स्कीम और पासिंग मार्क्स के बारे में | Know about NEET marking scheme and passing marks

Students waiting for exam

NEET UG परीक्षा की मार्किंग स्कीम के अनुसार सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को चार अंक दिए जाएंगे जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक की आवश्यकता पड़ेगी अनुसूचित जनजाति ,अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्ग की उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% जबकि बेंचमार्क विकलांगता वाले मजदूरों को सामान्य श्रेणी के मामले में 45% और SC, ST, ओबीसी के मामले में 40% की आवश्यकता पड़ेगी नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों के लिए मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों का 15% और राज्य कोटा सीटों का 85% करने के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा

NEET आंसर की डाउनलोड करने के बाद-

NEET आंसर की डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार सही और गलत उत्तरों की गणना करके अपने सही उत्तरों का मिलान कर सकते हैं नीट की परीक्षा कल 720 अंकों की थी जिसमें बायोलॉजी ,केमिस्ट्री ,फिजिक्स से प्रश्न पूछे जाते जो उम्मीदवारआंसर की से संतुष्ट नहीं है वे इसे चैलेंज दे सकते हैं NTA ने उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न ₹200 का भुगतान कर 31 में तक आपत्तियां दर्ज करने के लिए आमंत्रित किया है NTA की साइट पर आंसर की चैलेंज करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है

NEET UG answer key declared

Summary

In this you will get to know about the NEET UG result update and the passing criteria and if anyone not satisfied with his result then there is also information given and how to download the NEET answer key.

0
Avatar

By Sonu

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *